महाराष्ट्र के जलगाँव जिले के पलाधी गाँव में मंगलवार (31 दिसंबर 2024) रात दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी की घटना सामने आई। विवाद शिवसेना मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रही गाड़ी के ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाने से शुरू हुआ। ग्रामीणों को यह बात नागवार गुजरी और बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साई भीड़ ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनाव बढ़ने पर कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। हिंसा के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुँचे। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने गाँव में हालात काबू में करने के लिए कर्फ्यू लगाया है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई दुकानें और गाड़ियाँ जलकर खाक हो चुकी थीं। घटना ने गाँव में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।