Saturday, April 19, 2025

जामा मस्जिद के सामने झोले में भरकर जानवर का सिर और मांस फेंकने वाला शख्स नजरुद्दीन निकला, पूछताछ कर साजिश का पता लगा रही पुलिस

आगरा की शाही जामा मस्जिद के बाहर जानवर का कटा हुआ सिर और मांस फेंकने वाले नजरुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर नजरुद्दीन ने शाही मस्जिद के सामने जानवर के कटे सिर और मांस को क्यों फेंका?

पुलिस ने नजरुद्दीन को मीडिया से दूर रखा है। सिटी के डीएसपी सोनम कुमार के मुताबिक, “आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई थी। नजरुद्दीन ने ऐसा क्यों किया? इसकी जानकारी हालिस की जा रही है।”

11 अप्रैल 2025 को आगरा की शाही जामा मस्जिद के सामने जुमे की नमाज से पहले जानवरों का कटा हुआ सिर और मांस मिलने से हड़कंप मच गया था। लोगों की भारी भीड़ यहां जमा हो गई थी उस वक्त पुलिस में तुरंत पहुंच कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस को शक था कि किसी ने साजिश के तहत माहौल खराब करने के लिए ये कृत्य किया है। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद नजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है।