बता दें कि जफर अली वही शख्स है जिसने हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी का इल्जाम पुलिस पर लगाया था। अब उसके परिजनों का कहना है कि संभल प्रशासन लोगों को भड़का रहा है और तनाव खत्म नहीं होने दे रहा। जफर के भाई ने ये भी कहा है कि चाहे कुछ हो जाए उनका भाई अपने बयान से नहीं पलटेगा। पुलिस ने गोली चलाई थी और उनकी गोली से ही लोग मरे थे।
इससे पहले जफर खान को भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में 25 नवंबर को उठाया गया था और कोतवाली ले जाकर उससे पूछताछ हुई थी