Tuesday, March 18, 2025

शब-ए-बारात पर लगा श्रीनगर के जामा मस्जिद पर ताला, नमाज कराने से पहले मीरवाइज उमर फारूक भी नजरबंद: CM उमर अब्दुल्लाह भड़के

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार (13 फरवरी 2025) को जगह-जगह शब-ए-बारात मनाई गई। कई मस्जिदों में लोग इकट्ठा हुए, कई जगह नमाज अदा की गई, लेकिन लगातार छठे साल श्रीनगर के जामा मस्जिद में शब-ए-बारात पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।

प्रशासन ने सुरक्षा लिहाज से शब-ए-बारात की नमाज के लिए जामा-मस्जिद को बंद ही रखा। वहीं रात की नमाज कराने वाले ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को भी नजरबंद करके रखा।

सामने आई तस्वीरों में मस्जिद के सामने भीड़ को पुलिस की गाड़ी को देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस खबर को सुनने के बाद खूब भड़के।

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा-“यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुरक्षा एजेंसियों ने शब-ए-बरात पर श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को सील करने का फैसला लिया है… यह निर्णय लोगों में विश्वास की कमी और कानून और व्यवस्था तंत्र में विश्वास की कमी को दर्शाता है। श्रीनगर के लोग इससे बेहतर के हकदार थे।”