Wednesday, April 30, 2025

M.Tech से लेकर LLB तक… जामिया मिलिया इस्लामिया ने 2025-26 में प्रोफेशनल कोर्सों की फीस 41% तक बढ़ाई, 14 नए कोर्स किए इंट्रोड्यूस

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में फीस में बढ़ोतरी की गई है। 2025-26 के अकादमिक सत्र में कई कोर्स के लिए फीस में 16% से 41% तक बढ़ोतरी की गई है। इसमें स्नातक और परास्नातक कोर्स शामिल हैं। इसके साथ ही 14 नए कोर्स की घोषणा भी की गई है। इनमें एडमिशन के लिए CUET स्कोर देखा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल साइंस पाठ्यक्रम, एमए, पॉलिटिकल साइंस में बीए ऑनर्स, बी कॉम ऑनर्स और अलग अलग विषयों में बीए के पाठ्यक्रम की फीस 32.99% तक बढ़ा कर ₹9,875 तक कर दी गई है। पर्शियन विभाग की फीस ₹6,700 से बढ़ाकर ₹9475 कर दी गई है।

अरेबिक विभाग में 37.15% बढ़ोतरी के साथ फीस को ₹7,200 से बढ़ाकर ₹9,875 प्रति वर्ष कर दिया गया है। इसी तरह तुर्की और अन्य भाषाओं में बीए के पाठ्यक्रमों की फीस में 37.15% इजाफा किया गया है।

प्रोफेशनल कोर्सेज में बीटेक की फीस 19.04% बढ़ाकर ₹16,150 से ₹19,225 प्रति वर्ष कर दिया गया है। एमटेक की फीस में 16.48% बढ़ोतरी कर ₹21,375 प्रतिवर्ष तक किया गया है। एलएलएम और बीए एलएलबी ऑनर्स की फीस में 19% तक इजाफा कर फीस ₹15,000 से ₹17,850 प्रति वर्ष कर दिया गया है।