Saturday, January 25, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ‘रहस्यमई’ बीमारी ने ली 17 लोगों की जान, 230 क्वारंटीन: डॉक्टरों की छुट्टियाँ रद्द, दिमाग और नर्वस सिस्टम पर पड़ रहा असर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बदहाल गाँव में रहस्यमई बीमारी से बीते कुछ दिनों में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 13 बच्चे भी शामिल हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 230 लोगों को क्वारंटीन कर दिया है और डॉक्टरों तथा पैरामेडिक्स की सभी छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं।

राजौरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के प्रिंसिपल डॉ. अमरजीत सिंह भाटिया ने बताया कि गाँव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और सभी सार्वजनिक और निजी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि शुरुआती जाँच में पता चला है कि मौतों का कारण कोई संक्रमण, वायरस या बैक्टीरिया नहीं, बल्कि एक विषाक्त पदार्थ (टॉक्सिन) हो सकता है। इस स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक बावली में कीटनाशक पाए गए, ऐसे में ये जलस्रोत में जहर मिलाने का भी मामला हो सकता है। पुलिस और केंद्रीय टीम इस घटना की अलग-अलग जाँच कर रही हैं। खासतौर पर न्यूरोटॉक्सिन्स से जुड़ी जानकारी मिलने के बाद 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। सभी मौतों में दिमाग और नर्वस सिस्टम पर असर देखा गया है।