Thursday, December 12, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कॉन्ग्रेस-NC ने 370 की बहाली का प्रस्ताव किया पास, सदन से सड़क तक BJP ने किया विरोध

जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया है। इस प्रस्ताव को जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने पेश किया था। प्रस्ताव को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने समर्थन देकर विधानसभा में पास करवा दिया।

भाजपा ने इस प्रस्ताव को लाए जाने और पास किए जाने का विरोध विधानसभा और बाहर भी किया है। विधानसभा की कार्रवाई में इस दौरान हंगामा भी हुआ। जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा है कि यह प्रस्ताव लाया जाना विधानसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं था और यह नियमों का उल्लंघन है।

सुनील शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा संसद और सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है और दोनों जगह से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर मान्यता मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव पास करके विधानसभा की मर्यादा को भंग किया गया है।