जम्मू कश्मीर विधानसभा की पहली बैठक में ही हंगामा मच गया है। सोमवार (3 नवम्बर, 2024) को जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के विरोध में प्रस्ताव लाने पर बवाल हुआ। यह प्रस्ताव PDP के विधायक वहीद पारा लाए थे। उन्होंने यह प्रस्ताव विधानसभा का एजेंडा तय हो जाने के बाद पेश किया।
वहीद के इस कदम का भाजपा विधायकों ने जम कर विरोध किया। उन्होंने इसे विधानसभा के कानूनों का उल्लंघन बताया और वहीद को बाहर करने की माँग की। वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस प्रस्ताव की कोई अहमियत नहीं है और यह केवल कैमरे के लिए लाया गया है।
#WATCH | Ruckus breaks out in J&K Assembly after PDP MLA Waheed ur Rehman Para moved a resolution on the revocation of J&K's special status and Article 370 on the first day of the session. It was opposed by the BJP MLAs.
— ANI (@ANI) November 4, 2024
J&K CM Omar Abdullah says, "We knew that preparation for… pic.twitter.com/JwNTrJ6bJB
जम्मू कश्मीर के केन्द्रशासित प्रदेश बनने और यहाँ से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हाल ही में पहली बार चुनाव करवाए गए थे। यह विधानसभा का उसके बाद पहला स्तर है और इसके पहले दिन ही स्पीकर के चुनाव के बाद हंगामा हो गया।