Tuesday, June 24, 2025

लश्कर-जैश के 6 आतंकी ढेर, J&K में 48 घंटे में 2 बड़ी मुठभेड़: पुलवामा और शोपियाँ में हुई कार्रवाई, गोला-बारूद भी बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नादिर गाँव में गुरुवार (15 मई 2025) की सुबह में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। तीनों आतंकियों की पहचान पुलवामा के ही रहने वाले आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन अभी जारी है और इलाके में तीन से अधिक आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे के भीतर हुई दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

इससे पहले मंगलवार (13 मई 2025) को शोपियाँ जिले के केलर इलाके में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है। कुट्टे 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था और 8 अप्रैल 2023 को डेनिश रिसॉर्ट पर हुए हमले के साथ-साथ शोपियाँ में भाजपा सरपंच की हत्या में भी शामिल था।

शफी ने 2024 में संगठन जॉइन किया था और वाची में एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान तीन AK-47 राइफलें और अन्य हथियार बरामद किए गए।