जम्मू कश्मीर के नगरोटा से भाजपा के विधायक देवेंदर सिंह राणा का निधन हो गया है। देवेंदर सिंह राणा का फरीदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ है। देवेंदर राणा केंद्र सरकार में जितेन्द्र सिंह के छोटे भाई थे। वह जम्मू क्षेत्र की नगरोटा सीट से विधायक थे।
2024 विधानसभा चुनावों में देवेंदर सिंह दूसरी बार नगरोटा के विधायक चुने गए थे। वह इस बार भाजपा से जीते थे जबकि 2014 में वह नेशनल कॉन्फ्रेंस से विधायक बने थे। देवेंदर सिंह राणा जम्मू कश्मीर के बड़े कारोबारी थे। उनके पास मारुति सुजुकी के कई शोरूम हैं।
Shri Devender Singh Rana Ji’s untimely demise is shocking. He was a veteran leader, who worked diligently towards Jammu and Kashmir’s progress. He had just won the Assembly polls and had also played a noteworthy role in making the BJP stronger in J&K. In this hour of grief, my… pic.twitter.com/ohmAFJ8UJl
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2024
देवेंदर सिंह राणा को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह का करीबी माना जाता रहा है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत जम्मू कश्मीर के सभी बड़े नेताओं ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने बताया है कि राणा जम्मू कश्मीर में भाजपा को मजबूत करने में अहम किरदार थे।