मेहराज मलिक पर डॉक्टर की मानहानि करने, धमकी देने और अपमान करने का आरोप लगा है। महिला डॉक्टर डोडा मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
महिला डॉक्टर का आरोप है कि विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए उनका अपमान किया और लैंगिक टिप्पणी की। डोडा पुलिस स्टेशन में डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई।
एफआईआर में कहा गया है कि मेहराज मलिक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ‘तुम्हें नंगा कर दूँगा’ और ‘घसीटूँगा’ जैसे लहजे का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं विधायक मेहराज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव वीडियो में उनके खिलाफ बार-बार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
महिला डॉक्टर का कहना है कि ये सिर्फ शब्द नहीं बल्कि सरकारी सेवा में लगी महिला की गरिमा, सुरक्षा और पेशेवर ईमानदारी पर कुठाराघात है।
विधायक पर महिला डॉक्टर ने कैमरा लेकर लेबर रूम में घुसने का आरोप भी लगाया है। डॉक्टर ने इसे मरीज की निजता के उल्लंघन का आरोप लगाया और सुरक्षा के लिए खतरा बताया।