Saturday, March 22, 2025

कश्मीर के ‘पीर बाबा’ एजाज अहमद को 14 साल की सजा, जिन्न का डर दिखा बच्चों से करता था रेप: 10+ साल से कर रहा था कुकर्म

जम्मू-कश्मीर के सोपोर की एक अदालत ने बच्चों का शोषण यौन करने वाले ‘पीर बाबा’ को 14 साल की कठोर कारावास और 1 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। 54 साल के पीर बाबा का असली नाम एजाज अहमद शेख है। उसकी कारस्तानी का खुलासा 2016 में हुआ था। इसके बाद अक्टूबर 2017 में उसके खिलाफ आरोप लगाए गए थे। इस मामले में कोर्ट ने उसे 17 फरवरी को दोषी करार दिया था।

एजाज अहमद की यौन प्रताड़ना का शिकार हुए कई बच्चों में से एक ने अपने पिता को उसकी कारस्तानियों के विषय में बताया था। बच्चे ने बताया था कि एजाज अहमद दीनी तालीम देने के नाम पर उसका लगातार अप्राकृतिक यौन शोषण करता था। यदि कोई बच्चा इससे इनकार करता था तो एजाज अहमद उसे डराया करता था। उसने बच्चों को जिन्न से मिलवाने जैसे झाँसे देकर हवस का शिकार बनाया था।

एक पीड़ित ने बताया कि एक वर्ष में उसका 500 से अधिक बार यौन उत्पीड़न हुआ। वहीं, एक अन्य पीड़ित ने बताया कि एजाज बच्चों को एक-दूसरे के साथ भी यौन संबंध बनाने को भी कहता था। वह बच्चों को मजहब का खौफ दिखलाता था और कहता था कि इस बारे में किसी को बताया तो उसकी जिंदगी खराब हो जाएगी। उसने ऐसे दर्जनों बच्चों को शिकार बनाया। इनमें से कई बच्चे अब बालिग हो चुके हैं।