Saturday, July 19, 2025

उधमपुर एनकाउंटर में मारा गया जैश का आतंकी, 1 साल से था गायब: 3 और को सेना ने घेरा, लगातार ट्रैक कर रहे थे सुरक्षाबल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर हो गया है। वहीं, तीन आतंकी के घिरे होने की जानकारी मिली है। हालाँकि, अब भी दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।

आर्मी के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट जारी कर इस मुठभेड़ की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा, “भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर ऑपरेशन बिहाली चलाया है। आतंकवादियों की सूचना मिल गई है। ऑपरेशन अभी जारी है।”

गुरुवार (26 जून 2025) को बसंतगढ़ क्षेत्र के बिहाली इलाके में भारतीय सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद सेना ने क्षेत्र में ऑपरेशन बिहाली चलाया। इस दौरान आतंकियों को सेना के आने की भनक लगी और उनकी तरफ से भी फायरिंग शुरू कर दी गई। ऑपरेशन बिहाली अब भी जारी है।