Friday, July 11, 2025

ईसाई धर्म अपनाने के लिए 15-20 जाटव महिलाओं को दिया गया लालच, प्रार्थना के नाम पर चल रहा था ‘खेल’: 2 लोग गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आया केरल का कनेक्शन

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में धर्मांतरण मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यहाँ जाटव समाज की 15-20 महिलाओं के धर्म बदलने की कोशिश की जा रही थी। इन महिलाओं को ईसाई धर्म अपनाए जाटव समाज के प्रेम चंद के घर पर जुटाया गया था। रविवार (15 जून 2025) को देर रात खुद को ईसाई धर्म प्रचारक बताने वाले विनोद कुंज उर्फ जोसेफ कट्टा वहाँ पहुँचा।

प्रेम चंद के घर में ये महिलाएँ पहले से मौजूद थीं। इनलोगों को बरगलाया जा रहा था। उसी वक्त बजरंग दल के जिला संयोजक प्रबल गुप्ता अपने समर्थकों के साथ वहाँ पहुँचे। इनके बाद प्रेमचंद, विनोद और महिलाओं ने इनके साथ मारपीट की। पुलिस को घटना की सूचना दी गई और महिला कॉन्स्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी वहाँ पहुँचे और महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने प्रेम चंद और विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। बजरंग दल के नेता ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आया है कि ईसाई धर्म का प्रचार करने वाला विनोद कुंज केरल का रहने वाला है। अनुसूचित जाति का विनोद करीब 15 साल पहले हिन्दू धर्म त्याग कर ईसाई बना था और उस वक्त से ईसाई धर्म प्रचारक बन गया था।

बजरंग दल के नेता के मुताबिक महिलाओं को पैसे देने और बाकी सुविधाएँ मुहैया कराने का लालच दिया गया था।