भारत के सर्वश्रेष्ठ जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट के पहले सीजन में स्वर्ण पदक जीता है। नीरज चोपड़ा ने 86.18 मीटर जैवलिन फेंककर खिताब अपने नाम किया। दूसरे नंबर पर केन्या के जूलियन येगो ने 84.51 मीटर बेस्ट थ्रो कर रजत पदक हासिल किया। वहीं, श्रीलंका के रमेश पथिरगे 84.34 मीटर के साथ तीसरे नंबर पर कांस्य पदक जीता।
Moments of glory! 🏅 Medals shine bright at the Neeraj Chopra Classic! Rumesh takes bronze, Yego takes silver and Neeraj finishes first on the podium with a gold. Congratulations to all the winners!#NeerajChopraClassic #Javelin #GameofThrows pic.twitter.com/nP0KwiPojj
— Neeraj Chopra Classic (@nc_classic) July 5, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज चोपड़ा ने भारत में यह अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है। हालाँकि, प्रतियोगिता के दौरान उनके पहले दो प्रयास विफल रहे। पहला प्रयास फाउस हुआ, दूसरे प्रयास में 82.99 मीटर थ्रो किया और तीसरे थ्रो ने उन्हें मेडल जिताया।
बता दें कि बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन JSW स्पोर्ट्स, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) और विश्व एथलेटिक्स ने मिलकर किया है। टूर्नामेंट को विश्व एथलेटिक्स ने कैटेगरी-ए का दर्जा दिया है। फिलहाल टूर्नामेंट में केवल जैवलिन खेल की प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। आने वाले समय में अन्य खेलों को भी जोड़ा जाएगा।