OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

अक्षय कुमार ने सपा सांसद जया बच्चन की बोलती बंद की! ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म का उड़ा रही थीं मजाक, अक्की बोले – कोई बेवकूफ ही होगा जो…

बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने हाल ही में अक्षय कुमार की 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ पर तीखी टिप्पणी की है। एक मीडिया कार्यक्रम में उन्होंने फिल्म के नाम को नापसंद करते हुए कहा कि वह इस तरह की नाम वाली फिल्में कभी नहीं देखेंगी।

जया ने इसे ‘फ्लॉप फिल्म’ करार दिया और दर्शकों से पूछा कि क्या वे ऐसा नाम सुनकर फिल्म देखने जाएगे। जबकि फिल्म की बात तो ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 134.22 करोड़ रुपये और वैश्विक स्तर पर 316.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।

फिल्म का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय की आवश्यकता को उजागर करना था, जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिकाएँ निभाईं।

अक्षय कुमार ने जया बच्चन की इस टिप्पणी पर बोला की “कोई बेवकूफ ही होगा जो क्रिटिसाइज़ करेगा ऐसी मूवी को।” हालाँकि, उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन की आलोचना की है।