Thursday, December 12, 2024

बालकनी के नेट को काटा, आधी रात हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदा 18 साल का छात्र: कोटा में एक और सुसाइड, JEE की तैयारी कर रहा था मृतक

राजस्थान के कोटा में JEE की तैयारी कर रहे 18 साल के एक छात्र ने 23 नवंबर को हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि छात्र के कमरे की बालकनी पर लगाए गए सुरक्षा जाल में छेद थे। इससे पता चलता है कि कूदने के लिए उसने इस जाली को काटा था। छात्र के कमरे से कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है। इसलिए सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक का विवेक कुमार है और वह मध्य प्रदेश के अन्नुपुर का रहने वाला था। विवेक अप्रैल से यहाँ एक कोचिंग संस्थान में JEE की तैयारी कर रहा था। वह जवाहरनगर इलाके के राजीव गाँधी नगर में स्थित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। इस साल जनवरी से कोटा में 16वें छात्र ने सुसाइड की। वहीं, पिछले साल इस तरह के 26 मामले सामने आए थे।