Tuesday, February 25, 2025

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 नवजातों की मौत, पीएम मोदी-सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार रात NICU वार्ड में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 10 नवजातों की मौत हो गई और 16 से अधिक बच्चे घायल हुए। वार्ड में 49 बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 37 को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी कृपाल सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने 20 से 25 बच्चों को खुद बचाया। अस्पताल में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम न होने से स्थिति गंभीर हो गई थी। इस हादसे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। पीएम और सीएम की तरफ से मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जाँच के लिए तीन स्तरीय कमेटी बनाई है और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख व गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुःख जताते हुए संवेदनाएँ प्रकट कीं। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए राहत की भी घोषणा की।

इस हादसे के तुरंत बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मौके का दौरा किया और कड़ी जाँच व लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।