झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार (5 जुलाई 2025) की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कर्मा प्रोजेक्ट क्षेत्र में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के तहत चल रही एक अवैध कोयला खदान अचानक ढह गई। इस हादसे में कम से कम पाँच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के मलबे में फँसे होने की आशंका है।
TOI ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया है कि अब तक पाँच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। CCL ने इस खदान को अवैध घोषित कर कई बार काम रोकने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद कम से कम दस मजदूर वहाँ काम कर रहे थे।
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँचे। मलबे में फँसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। इस घटना ने अवैध खनन की गंभीर समस्या को फिर से उजागर किया है। स्थानीय लोग और मजदूरों के परिवार सदमे में हैं। प्रशासन ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।