Monday, June 23, 2025

झारखंड के MP-MLA कोर्ट ने राहुल गाँधी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट, पेशी से छूट की याचिका खारिज: BJP नेता ने कर रखा है मानहानि का केस

कॉन्ग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ गुरुवार (22 मई 2025) को झारखंड के चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने उन्हें  26 जून को पेश होने का आदेश दिया है।

दरअसल, राहुल गाँधी ने 28 मार्च 2018 को कॉन्ग्रेस के एक अधिवेशन में भाजपा के खिलाफ भाषण दिया था। इसको लेकर भाजपा नेता प्रताप कुमार ने राहुल गाँधी के खिलाफ चाईबासा सीजेएम अदालत में 9 जुलाई 2018 को मानहानि की अर्जी दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह गैर-जमानत वारंट जारी किया है। 

पेशी से छूट के लिए राहुल गाँधी की तरफ से अदालत में अर्जी दायर की गई थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है।