झारखंड के कोडरमा जिले के छतरबर गाँव में भिक्षा माँगने निकलीं महिलाओं पर पत्थरबाजी की गई है। तनाव के कारण इलाक़े में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। चेचाई गाँव की महिलाएँ यज्ञ के लिए भिक्षाटन हेतु घूम रही थीं। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने छतरबर गाँव में उनपर पत्थरबाजी कर दी।
चेचाई में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक महायज्ञ का ये आयोजन होना है। इसके लिए गाँव की 50-60 महिलाएँ आसपास के 7 गाँवों में भिक्षाटन के लिए निकली थीं। इनमें से 11 महिलाएँ यज्ञ का कलश अपने सिर पर लेकर चल रही थीं। लेकिन, मुस्लिमों की पत्थरबाजी में ये कलश भी क्षतिग्रस्त हो गए।
इन महिलाओं ने आनन-फानन में अपने गाँव के लोगों को सूचित किया, फिर कोडरमा पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने किसी तरह इन महिलाओं को बचाकर निकाला। ड्रोन से आसपास के इलाक़ों की निगरानी की जा रही है।
भिक्षाटन की ये परंपरा पुरानी है। महिलाएँ चेचाई, छतरबर, करमा, झुमरी, करियावर मैसौंधा, पुतो और कानूनगोबीघा नामक 7 गाँवों में जाकर भिक्षा माँगती हैं। पुलिस वहाँ के लोगों के घरों की छतों की निगरानी कर रहे हैं कि कहीं पत्थर वगैरह तो जमा कर के नहीं रखे गए हैं।