Saturday, March 1, 2025

24 साल की युवती का गला घोंटा, शव के किए 50 टुकड़े, जंगल में फेंक दिया… झारखंड में ‘कसाई’ ने लिव इन पाटर्नर को मार डाला

झारखंड के खूँटी में एक व्यक्ति ने अपनी लिव इन पार्टनर महिला की हत्या कर उसकी लाश 50 टुकड़ों में काट दी। महिला की लाश एक जंगली इलाके में फेंक दी गई थी। उसकी लाश के टुकड़े जब एक कुत्ते ने उठाए तो यह मामला खुला। हत्या दो सप्ताह पहले हुई थी। हत्यारा नरेश भेंगरा तमिलनाडु में एक मीट कि दुकान पर काम करता था और कसाई था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नरेश भेंगरा खूँटी में कुछ समय तक गंगी कुमारी (24) नाम की एक महिला के साथ लिव इन में रहा। इसके बाद उसने एक दूसरी महिला से शादी कर ली। जब गंगी ने इस बात पर उससे प्रश्न किए तो दोनों में झगड़ा हो गया।

प्रश्न उठाने से नाराज नरेश ने गंगी की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या कर दी। लाश ठिकाने लगाने के लिए उसने इसके बाद उसके 50 टुकड़े किए और जंगल में फेंक दिया। बाद में एक बैग में गंगी की लाश के टुकड़े मिले।