झारखंड के गोड्डा जिले में जनजातीय समाज की नाबालिग लड़की के साथ 10 लोगों ने रेप किया। बच्ची शादी में शामिल होने गई थी। वहीं शौचा करने के लिए बाहर निकली और एक हैवान आदमी ने उसे दबोच लिया। फिर सुनसान इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शुक्रवार (06 जून 2025) की है। 17 साल की नाबालिग सिंदरी गाँव में अपनी बुआ के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहाँ शौचालय के लिए घर से बाहर निकली थी। तभी एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया। मुँह पर कपड़ा बाँधा और सूनसान जगह पर ले गया। पीड़िता के अनुसार, वहाँ 10 लोगों ने उसके साथ सामूहिक रेप किया।
पीड़िता के परिजन ने बताया कि शनिवार (07 जून 2025) को मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गई थी लेकिन वहाँ मामले को दबाने की कोशिश की गई। इसके बाद 08 जून को सुंदरपहाड़ी थाने में 10 आरोपितों के खिलाफ शिकायत की ।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि 10 आरोपितों में से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें सिकंदर मरांडी, पलूशन टुडू, राजेश टुडू, जितेंद्र हांसदा, सुरेंद्र मुर्मू, धुना मरांडी और दो अन्य शामिल हैं। सभी सिंदरी गाँव के ही रहने वाले हैं। बचे हुए दो आरोपितों की तलाश जारी है।