Thursday, July 10, 2025

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आया नया नाम- जितेंद्र रघुवंशी: सोनम के आशिक राज कुशवाह से निकले संबंध, भाई ने बताया- ये तो मौसी का बेटा

राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब नया नाम सामने आया है। ये नाम है जितेंद्र रघुवंशी। इसके संबंध सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा से जुड़े हैं। राज हवाला का काम करता था। जितेंद्र के नाम पर पुलिस को चार बैंक अकाउंट मिले हैं। पुलिस ने अब जितेंद्र की तलाश शुरू कर दी है।

अब इस मामले में जितेंद्र के तार सोनम से भी जुड़ने नजर आ रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम ने राज कुशवाहा और उसकी तीन दोस्तों को 50 हजार रुपए दिए थे। राज ही सोनम के पैसों के लेन-देन का हिसाब रखता था। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि सोनम ने भी कहीं जितेंद्र को राज के हाथों पैसे नहीं दिए। सोनम भी हवाला गैंग में शामिल हो सकती है।

वहीं, सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि जितेंद्र कुशवाहा उनकी मौसी का बेटा है। गोविंद ने कहा कि जितेंद्र उनके पास काम करता था। इसीलिए कई बार उसके बैंक खाते में भी कारोबार से जुड़ा लेन-देन किया जाता है। जितेंद्र मूलरूप से देवास का निवासी है। मर्डर केस में जितेंद्र का नाम सामने आने के बाद हत्या की गुत्थी को उलझा दिया है।