हरियाणा के पानीपत में जननायक पार्टी के नेता रविंद्र मिन्ना की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार(21 मार्च, 2025) की है। बताया जा रहा है कि रविंद्र मिन्ना को भरी पंचायत में माथे में गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। इस हमले में जेजेपी नेता के चचेरे भाई समेत एक अन्य भी घायल हुए हैं।
पानीपत पुलिस के बयान के अनुसार, 21 मार्च को रात 8 बजे के आसपास यह घटना हुई है। दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित फरार है। उसे पकड़ने के लिए 5 टीमें भी गठित की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविंद्र ने अपनी साली की शादी करवाई थी, लेकिन साली और उसके पति के बीच में विवाद चल रहा था। इसी को सुलझाने के लिए शुक्रवार को विकासनगर में पंचायत चल रही थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और रणबीर ने रविंद्र और आसपास बैठे लोगों पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी। रविंद्र के माथे में एक गोली मारी गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके चचेरे भाई और और एक अन्य घायल हो गए।
JJP नेता रविंद्र मिन्ना और आरोपित रणबीर पानीपत के गाँव जागसी के निवासी थे। वर्तमान में विकास नगर में रह रहे थे। 2024 के विधानसभा चुनाव में JJP से प्रत्याशी भी थे। हालाँकि दस्तावेज पूरे न होने पर उनका नामांकन रद्द हो गया था।