दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अब हिन्दी में ‘कुलपति’ नहीं, बल्कि ‘कुलगुरु’ शब्द का इस्तेमाल होगा। हालाँकि अंग्रेजी में वाइस चांसलर शब्द का ही इस्तेमाल होगा।
यूनिवर्सिटी की मौजूदा वीसी शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने खुद इस प्रस्ताव को एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सामने रखा, जिसे मंजूरी मिल गई है। ये फैसला वीसी पोस्ट की जेंडर न्यूट्रल करने के लिए लिया गया है। इसे 2025 से ही लागू कर दिया जाएगा।
दरअसल कुलपति यानी कुल का पति या परिवार का प्रमुख। इसे पुरुष केन्द्रित माना जाता है। इसलिए कुलगुरु शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका अर्थ होता है कुल के गुरु यानी शिक्षक।
माना जा रहा है कि जेएनयू के इस पहल का असर दिल्ली और दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालयों में भी दिखेगा। राजस्थान और मध्यप्रदेश में ‘कुलगुरु’ शब्द का इस्तेमाल 1 से 2 वर्ष पहले से होता है।