Sunday, June 15, 2025

पाकिस्तान का तुर्की ने दिया साथ, अब JNU ने उसकी यूनिवर्सिटी से तोड़ा समझौता: कहा- सुरक्षा कारणों से ऐसा कर रहे

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता तोड़ दिया है। यह समझौता अकादमिक मामले में किया गया था। अब इसे निलंबित कर दिया है। विश्वविद्यालय मंगलवार (13 मई, 2025) को इस फैसले की पुष्टि की।

यह MoU 3 फरवरी, 2025 को तीन साल की अवधि के लिए किया गया था। इसमें छात्र और कई कोर्स के बीच तालमेल को लेकर योजना बनाई गई थी। इनोनू विश्वविद्यालय तुर्की के मालट्या में स्थित है और इस समझौते का उद्देश्य JNU के साथ क्रॉस-कल्चरल रिसर्च और शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना था।

यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के समय में लिया गया है। इस संघर्ष के दौरान तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया और उसके बनाए हथियार पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए।

अबभारत में तुर्की के खिलाफ गुस्सा उमड़ रहा है। इसके चलते तुर्की के सामान और पर्यटन का बहिष्कार करने की माँग उठी है। ईजमाईट्रिप व इक्सिगो जैसे ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स ने वहाँ की यात्रा न करने की सलाह रहे है।