Tuesday, June 24, 2025

1984 में हुआ सिख विरोधी दंगा, 41 साल बाद पीड़ित परिवारों को BJP सरकार ने दी नौकरी: CM रेखा गुप्ता ने 125 को दिए नियुक्ति पत्र, देरी के लिए माफी भी माँगी

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 1984 सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। मंगलवार (27 मई 2025) को सीएम ने कहा कि ऐसे 125 परिवारों को नौकरी देने का फैसला किया गया है, जिनमें से 19 लोगों ने 27 मई 2025 से ही ज्वाइन किया है।

सीएम रेखा गुप्ता ने 1984 के दंगे दर्दनाक बताया और नौकरी मिलने में देरी के लिए माफी भी माँगी। कोविड-19 में जान गँवाने वालों के परिवारों को भी राहत देने की बात की। इमरजेंसी के दौरान जेल में रह रहे लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों को भी पेंशन दी जाएगी।

कैबिनेट मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह फैसला 40 साल के संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया है। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हरमीत सिंह कालका ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी।

इस दौरान हरमीत सिंह कालका ने सीएम से कहा कि उपराज्यपाल (LG) ने 125 लोगों को नौकरी देने का निर्देश दिया था, लेकिन बहुत से लोग अब उम्रदराज हो गए हैं, इसलिए उनके बच्चों को नौकरी देने पर विचार करें।