कोयंबटूर के किंग्स जेनरेशन चर्च के पादरी जॉन जेबराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर दो नाबालिग लड़कियों से यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप है। यह गिरफ्तारी शनिवार (12 अप्रैल 2025) शाम को केरल के मुन्नार से हुई, जहाँ वह पिछले कई महीनों से छिपा हुआ था।
D John Jebaraj, a pastor known for Christian concerts, was arrested in #Munnar, #Kerala, for sexually assaulting two minor girls at his #Coimbatore residence on May 21, 2024.
— The Times Of India (@timesofindia) April 13, 2025
The Central All Women Police acted on a complaint filed under the #POCSO Act after the incident came to… pic.twitter.com/0BsvhnTwdP
37 वर्षीय जेबराज सोशल मीडिया पर अपने ईसाई गीतों के लिए प्रसिद्ध हैं और इंस्टाग्राम पर उसके 1.98 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। मामला मई 2024 का है, जब कोयंबटूर के जीएन मिल्स इलाके में अपने आवास पर एक पार्टी रखी थी। इस दौरान 17 और 14 वर्षीय दो लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप है।
पीड़ितों में से एक ने हाल ही में अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सेंट्रल ऑल वूमेन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और जेबराज को POCSO अधिनियम की धाराओं 9(l), 9(m) और 10 के तहत गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।