Wednesday, June 25, 2025

आतंकियों को भेज पाकिस्तानी फौज ने बलूच पत्रकार की करवाई हत्या, बीवी के सामने मारी गोली: कुछ महीने पहले बेटे समेत परिवार के 7 लोग किए गए थे अगवा, अब तक खबर नहीं

पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान के अवारन जिले के मश्के में शनिवार (24 मई 2025) की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। बलूच मूल के पत्रकार अब्दुल लतीफ बलूच को उनकी बीवी और बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बलूच यकजेहती समिति का कहना है कि हमलावर पाकिस्तानी फौज समर्थित आतंकवादी थे। लतीफ की हत्या उनकी पत्नी और बच्चों के सामने हुई, जिससे इलाके में डर और गुस्सा फैल गया।

बलूचिस्तान के अब्दूल लतीफ ‘डेली इंतिखाब’ और ‘आज न्यूज’ से जुड़े थे। उनकी पत्रकारिता बलूचों की पीड़ा, प्रतिरोध और साहस को दुनिया तक पहुँचाती थी।

समिति के मुताबिक, कुछ माह पहले लतीफ के बेटे सैफ समेत परिवार के 7 सदस्यों को अगवा कर बेरहमी से मार दिया गया। यह हत्या पाकिस्तान की ‘मार डालो और फेंक दो’ नीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसका मकसद बलूच पहचान और विरोध को कुचलना है। बलूच समुदाय में आक्रोश बढ़ रहा है, और मानवाधिकार उल्लंघन फिर से सुर्खियों में है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले की जाँच की माँग उठ रही है।