Oxford Union invited me to their prestigious annual debate to argue on #Kashmir. I’ve withdrawn my acceptance in light of the institution inviting India baiters and people responsible for terror financing in Jammu & Kashmir, India. This is my letter to the @OxfordUnion President. pic.twitter.com/tHZ6li1xjf
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 24, 2024
उन्होंने ऑक्सफोर्ड को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है। अपने पत्र में उन्होंने ऑक्सफोर्ड को कारण बताया कि मुजम्मिल अयूब ठाकुर जैसों को बुलाए जाने के कारण कार्यक्रम में नहीं आएँगे। उन्होंने ऑक्सफोर्ड से भी कहा कि ऐसे लोगों को बुलाकर सिर्फ संस्थान अपनी साख कम कर रहा है।
मुजम्मिल के बारे में पता हो कि खुद को कार्यकर्ता कहने वाले मुजम्मिल के आईएसआई से संबंध है और वो टेरर फंडिंग भी कराता है। उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर में 2022 में यूएपीए के तहत मुकदमा हुआ था।
मालूम हो कि ऑक्सफोर्ड की डिबेट में आदित्य राज से पहले डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी न्योता को ठुकराया था। उन्होंने कहा थाकि उन्हें यह कार्यक्रम भारत और कश्मीर विरोधी लगा, इसलिए उन्होंने यह निमंत्रण ठुकराया।