Sunday, November 10, 2024

विवेक अग्निहोत्री की तरह कश्मीरी पत्रकार ने भी ऑक्सफोर्ड का न्योता ठुकराया, कहा- आतंकियों को जगह देने वालों के मंच पर नहीं जाऊँगा

कश्मीरी पत्रकार आदित्य राज कौल ने हाल में ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी का न्योता ठुकरा दिया। उन्हें ‘आजाद कश्मीर’ के मुद्दे पर डिबेट के लिए इनवाइट आया था। शुरू में उन्होंने इसे स्वीकार किया, लेकिन बाद में इससे अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि वो एक ऐसे मंच पर आकर बात नहीं रखेंगे जहाँ एक आतंकी को भी सुना जाए।

उन्होंने ऑक्सफोर्ड को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है। अपने पत्र में उन्होंने ऑक्सफोर्ड को कारण बताया कि मुजम्मिल अयूब ठाकुर जैसों को बुलाए जाने के कारण कार्यक्रम में नहीं आएँगे। उन्होंने ऑक्सफोर्ड से भी कहा कि ऐसे लोगों को बुलाकर सिर्फ संस्थान अपनी साख कम कर रहा है।

मुजम्मिल के बारे में पता हो कि खुद को कार्यकर्ता कहने वाले मुजम्मिल के आईएसआई से संबंध है और वो टेरर फंडिंग भी कराता है। उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर में 2022 में यूएपीए के तहत मुकदमा हुआ था।

मालूम हो कि ऑक्सफोर्ड की डिबेट में आदित्य राज से पहले डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी न्योता को ठुकराया था। उन्होंने कहा थाकि उन्हें यह कार्यक्रम भारत और कश्मीर विरोधी लगा, इसलिए उन्होंने यह निमंत्रण ठुकराया।