Sunday, January 19, 2025

पत्रकार मुकेश की हत्या मामले में गिरफ्तार हुआ कॉन्ट्रैक्टर, SIT ने हैदराबाद से दबोचा: घटना के बाद से था फरार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले के आरोपित सुरेश चंद्राकर पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा दबोच लिया गया है। इस बाबत जानकारी बस्तर के आईजी पी सुंदरराज द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपित को कल रात हैदराबाद से हिरासत में लिया गया है। अब पुलिस टीम उससे अपनी पूछताछ कर रही है।

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से गायब थे। पुलिस ने 3 जनवरी को उनका शव कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर के घर सेप्टिक टैंक से बरामद किया था। मुकेश को सिर पर कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतारा गया था। शव बरामद होने के बाद जब सुरेश को ढूँढा गया तो पता चला वो घटना के बाद फरार है। हालाँकि अब खबर है कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया है।