Wednesday, June 18, 2025

ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिलती थी VIP सर्विस, 6 गनमैन करते थे सुरक्षा: देख कर हैरान रह गया था स्कॉटिश यूट्यूबर

पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के जासूस होने के आरोपों में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने अपनी कथित डायरी में ये बात कबूली थी कि उसे पाकिस्तान बहुत पसंद है। हो भी क्यों न… उसे वहाँ वीआईपी मेहमान के तौर पर ट्रीट जो किया जाता था। बताइए, पाकिस्तान जैसे भिखारी मुल्क में ज्योति मल्होत्रा को 6-6 गनर सिक्यूरिटी देते थे।

ये दावा कोई हिंदुस्तानी नहीं कर रहा है, क्योंकि खुद उसने अपने वीडियो में ये बाते नहीं बताई। बल्कि ये सबकुछ दिखा है एक स्कॉटिश यूट्यूबर के वीडियो में। ‘कैलम अब्रॉड’ नाम का चैनल चलाने वाले स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल ने मार्च 2025 में ही ज्योति मल्होत्रा से पाकिस्तान के लाहौर में मुलाकात की थी और बाकायदा 6 गनर्स के साथ उसका वीडियो भी शूट किया था।

ज्योति ने खुद को भारतीय बताया। कैलम हैरान थे कि एक भारतीय यूट्यूबर के साथ इतनी सुरक्षा क्यों थी। उसने वीडियो में कहा, “इनके साथ इतने गनर क्यों? छह लोग हथियारों के साथ घेरे हुए हैं।”

यह वीडियो मार्च 2025 में अपलोड हुआ।