Wednesday, June 18, 2025

पाकिस्तानी ‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा की बेल की अर्जी डालने को 1 वकील तैयार: हिसार जेल में पिता मिलने पहुँचे, बोले- ‘मेरी बेटी निर्दोष, जाँच में देखना’

जासूसी के आरोप में ज्योति मल्होत्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। वह हिसार की सेंट्रल जेल में है। उससे मिलने पहली बार उसके पिता हरीश मल्होत्रा पहुँचे। पिता का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है। इस दौरान वो काफी भावुक नजर आए। उन्होने कहा कि जाँच में सब कुछ सामने आ जाएगा।

इस बीच ज्योति का केस लड़ने के लिए वकील मुकेश कुमार सामने आए हैं। उनका कहना है कि जल्द ही वो जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे। उन्होने कोर्ट से केस से जुड़े दस्तावेजों को उपलब्ध कराने की माँग भी की है।

16 मई 2025 को ज्योति मल्होत्रा पर सिविल लाइन थाना के एसएचओ की शिकायत पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। 17 मई को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। इसके बाद 5 दिन और फिर 4 दिन की रिमांड पर रखा गया।

अब ज्योति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हिसार की जेल में बंद है। उसे 9 जून को एक बार फिर कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। हालाँकि वकील का कहना है कि अभी तक जितनी जानकारी मिली है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि वह हर बार वैध वीजा पर पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश गई। उसने जितने वीडियो इन देशों में बनाए सभी सोशल मीडिया पर अपलोड किए।

वीजा के सिलसिले में ही उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात दानिश से हुई है। दानिश पर भारत में जासूसी कराने का आरोप है इसलिए भारत ने उसे वापस भेज दिया।