दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव के दौरान दो केंद्रीय मंत्रियों ने मॉडल के रूप में रैंप पर उतरकर सबको चौंका दिया। महोत्सव के दौरान शनिवार (8 दिसंबर) को फैशन शो का आयोजन किया गया था। उस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुकांत मजूमदार रैंप पर अलग अंदाज में दिखे। सिंधिया ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की चमचमाती एरी सिल्क जैकेट पहनी हुई थी।
Truly a celebration of culture and creativity!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 7, 2024
Had an amazing time at the fashion show showcasing the vibrant styles of Northeast India! Each state was beautifully represented by talented artists and models. Honoured to be part of the event with my colleague Sh @DrSukantaBJP… pic.twitter.com/eyj39NSvTm
बता दें कि अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन पीएम मोदी ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को किया था। यह महोत्सव में पूर्वोत्तर क्षेत्र के वस्त्र उद्योग, हस्तशिल्प, हथकरघा, पर्यटन, अद्वितीय उत्पाद आदि को प्रदर्शित करने का मंच है। इसमें पूर्वोत्तर राज्यों के भौगोलिक संकेत (GI) उत्पादों को दिखाया जाता है। इन उत्पादों का प्रमोशन करने के लिए दोनों मंत्री रैंप पर उतरे, ताकि इन उत्पादों को लेकर लोगों में जागरूकता फैले।