Monday, December 23, 2024

‘अष्टलक्ष्मी’ में रैंप पर उतरे मोदी के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुकांता मजूमदार, उत्तर-पूर्व के 8 राज्यों के फैशन पर आधारित है महोत्सव

दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव के दौरान दो केंद्रीय मंत्रियों ने मॉडल के रूप में रैंप पर उतरकर सबको चौंका दिया। महोत्सव के दौरान शनिवार (8 दिसंबर) को फैशन शो का आयोजन किया गया था। उस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुकांत मजूमदार रैंप पर अलग अंदाज में दिखे। सिंधिया ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की चमचमाती एरी सिल्क जैकेट पहनी हुई थी।

बता दें कि अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन पीएम मोदी ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को किया था। यह महोत्सव में पूर्वोत्तर क्षेत्र के वस्त्र उद्योग, हस्तशिल्प, हथकरघा, पर्यटन, अद्वितीय उत्पाद आदि को प्रदर्शित करने का मंच है। इसमें पूर्वोत्तर राज्यों के भौगोलिक संकेत (GI) उत्पादों को दिखाया जाता है। इन उत्पादों का प्रमोशन करने के लिए दोनों मंत्री रैंप पर उतरे, ताकि इन उत्पादों को लेकर लोगों में जागरूकता फैले।