Saturday, July 12, 2025

अंदर TMC छात्रनेता मोनोजीत कर रहा था रेप, बाहर सुरक्षा गार्ड दे रहा था पहरा: कोलकाता गैंगरेप केस में चौथा आरोपित पिनाकी बनर्जी गिरफ्तार

कोलकाता गैंगरेप मामले में कलकत्ता पुलिस ने लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता का कहना है कि गैंगरेप के समय आरोपितों ने गार्ड को गेट पर पहरा देने को कहा था ताकि वह उसे किसी के आने पर उन्हें इशारा कर दे।

पीड़ित छात्रा का कहना है कि मोनोजीत ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। इसी का बदला लेने के इरादे से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसे पीटा, उसके बाद घसीटकर उसे गार्ड रूम में ले गए।

पीड़िता का कहना है कि मोनोजीत और उसके दोस्तों ने वहाँ उसके साथ रेप किया। इस दौरान तीनों ने सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को कमरे के बाहर रहने को कहा था ताकि किसी के आने पर वह तीनों को चौकन्ना कर सके।

इससे पहले कलकत्ता पुलिस ने मुख्य आरोपित और तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता मोनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रोमित मुखोपाध्याय को गिरफ्तार किया था।