कोलकाता गैंगरेप मामले में कलकत्ता पुलिस ने लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता का कहना है कि गैंगरेप के समय आरोपितों ने गार्ड को गेट पर पहरा देने को कहा था ताकि वह उसे किसी के आने पर उन्हें इशारा कर दे।
पीड़ित छात्रा का कहना है कि मोनोजीत ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। इसी का बदला लेने के इरादे से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसे पीटा, उसके बाद घसीटकर उसे गार्ड रूम में ले गए।
पीड़िता का कहना है कि मोनोजीत और उसके दोस्तों ने वहाँ उसके साथ रेप किया। इस दौरान तीनों ने सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को कमरे के बाहर रहने को कहा था ताकि किसी के आने पर वह तीनों को चौकन्ना कर सके।
#BreakingNews
— Rajesh Saha (@Journo_Rajesh) June 28, 2025
Security guard of South Calcutta Law College arrested by #KolkataPolice in gang rape case. He was present at the crime scene and failed to provide security to victim student despite she repeatedly asked him for help. He didn’t even report it to police later. pic.twitter.com/ErZWYFkE1w
इससे पहले कलकत्ता पुलिस ने मुख्य आरोपित और तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता मोनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रोमित मुखोपाध्याय को गिरफ्तार किया था।