कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी करने वाले अभिनेता कमल हासन ने अपने शब्दों पर माफी माँगने से इनकार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर उनकी टिप्पणी के कारण उनकी फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कमल हासन के बयान के बाद शुक्रवार (30 मई 2025) को केएफसीसी के प्रतिनिधि सा रा गोविंदू ने इसकी जानकारी दी।
गोविंदू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कर्नाटक में कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि जब तक अभिनेता सार्वजनिक रूप से माफी नहीं माँग लेते, तब तक फिल्म रिलीज नहीं होगी।
दरअसल, कमल हासन ने फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान कहा था कि तमिल भाषा ने ही कन्नड़ भाषा को जन्म दिया है। इस बयान के बाद कर्नाटक के प्रो–कन्नड़ संगठन रक्षण वेदिके ने कहा था कि उन्होंने कन्नड़ भाषा का अपमान किया है, जिसके लिए उन्हें माफी माँगनी होगी। हाँलाकि कमल हासन ने ऐसा करने से इंकार किया है।