साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ कर्नाटक में भी रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को कर्नाटक में बैन करने पर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने कहा कि कर्नाटक सरकार फिल्म के खिलाफ भीड़ को सड़कों पर उतरने की अनुमति न दे।
बता दें कि कमल हासन के ‘कन्नड़ भाषा तमिल पर जन्मी है’ वाले विवादित बयान पर बवाल मच गया था। लोगों ने फिल्म ‘ठग लाइफ’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद मामला कर्नाटक हाईकोर्ट पहुँचा। जहाँ कमल हासन ने फिल्म को कर्नाटक में रिलीज करने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद बेंगलुरु निवासी एम. महेश रेड्डी वैध सेसंर प्रमाणपत्र होने के बावजूद कर्नाटक में फिल्म रिलीज न करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी। याचिका में कहा गया कि कट्टरपंथी संगठनों की धमकियों के चलते फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया गया है।
याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हम यह नहीं होने दे सकते हैं। कानूनी नियम के अनुसार हर व्यक्ति को फिल्म रिलीज करने की अनुमति है। थिएटर जलाने के डर से फिल्म की रिलीज नहीं रोकी जा सकती। हम ये नहीं कह रहे हैं कि लोग आकर फिल्म जरूर देखें। लेकिन फिल्म रिलीज होनी चाहिए।”