पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर ‘भाभी’ की हत्या का मुख्य आरोपित अमृतपाल सिंह मेहरों मुख्य आरोपित मुस्लिम है। वह 12 साल पहले सिख धर्म में परिवर्तित हुआ था। यह बात उसने खुद एक इंटरव्यू में कबूली है। पुलिस जाँच में भी खुलासा हुआ है कि निंहग पहले मुस्लिम था।
पुलिस जाँच में यह भी सामने आया कि उसका पूरा परिवार मूलरूप से पाकिस्तान का है। वह पाकिस्तान छोड़कर भारत में बसे हैं। अब पूरा परिवार सिख धर्म अपना चुका है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटव्यू में अमृतपाल सिंह ने कहा था, “मुझे इस बात का दुख है कि सिख मुझे सिख नहीं मानते। जब कोई घटना होती है, तो लोग कहते हैं कि मैं मुसलमान हूँ।”
अमृतपाल सिंह ने निहंग बनने के बाद अकाली शिरोमणि दल के टिकट पर अमृतसर से विधानसभा चुनाव 2022 भी लड़ा था। लेकिन उसे केवल 6,363 वोट मिले और उसकी जमानत जब्त हो गई थी।
गौरतलब है कि पंजाब के बठिंडा में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी की लाश एक गाड़ी में मिली थी। अमृतपाल सिंह निहंग को उनकी हत्या का मुख्य आरोपित बनाया गया। अब वह देश छोड़कर UAE भाग गया है।