बठिंडा में कमल कौर भाभी की हत्या करने वाला मुख्य आरोपित निहंग अमृतपाल सिंह विदेश भाग गया है। वह हत्या के बाद UAE भाग गया है। यह जानकारी बठिंडा पुलिस ने दी है। वह घटना के कुछ ही घंटों बाद अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर UAE भाग गया था।
यह जानकारी बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने रविवार (15 जून 2025) को दी। पुलिस ने शनिवार अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
Big Breaking: The main conspirator in the Kanchan Kumari case, Amritpal Singh Mehron, fled India via Amritsar Airport to the UAE. SSP Bathinda briefed the media on the entire incident and how the plan was executed.
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 15, 2025
Watch the full story on YouTube : https://t.co/wDsrbA9tAA pic.twitter.com/06WwWWJp26
पासपोर्ट और यात्रा रिकॉर्ड की जाँच के बाद पता चला कि वह विदेश भाग चुका है। पुलिस ने अब यूएई के अधिकारियों को सूचित कर दिया है और अमृतपाल के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। FIR में अमृतपाल के दो और साथियों, रंजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के नाम भी दर्ज हैं। अमृतपाल को घटना के बाद भागने में इन्हीं लोगों ने मदद की थी।
पुलिस को यह जानकारी अमृतपाल के दो गिरफ्तार साथियों, निमारतजीत सिंह और जसप्रीत सिंह से पूछताछ में मिली। जाँच में सामने आया है कि अमृतपाल ने हत्या की योजना तीन महीने पहले बनाई थी और लुधियाना में पीड़िता की जासूसी भी की थी। अब तक कुल पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन पर सबूत मिटाने का भी आरोप है।