Monday, July 14, 2025

कमल कौर भाभी की हत्या करने वाला निहंग UAE भागा, अमृतसर से पकड़ी फ्लाइट: पुलिस ने बताया- अमृतपाल सिंह के खिलाफ जारी किया है लुकआउट सर्कुलर

बठिंडा में कमल कौर भाभी की हत्या करने वाला मुख्य आरोपित निहंग अमृतपाल सिंह विदेश भाग गया है। वह हत्या के बाद UAE भाग गया है। यह जानकारी बठिंडा पुलिस ने दी है। वह घटना के कुछ ही घंटों बाद अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर UAE भाग गया था।

यह जानकारी बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने रविवार (15 जून 2025) को दी। पुलिस ने शनिवार अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

पासपोर्ट और यात्रा रिकॉर्ड की जाँच के बाद पता चला कि वह विदेश भाग चुका है। पुलिस ने अब यूएई के अधिकारियों को सूचित कर दिया है और अमृतपाल के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। FIR में अमृतपाल के दो और साथियों, रंजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के नाम भी दर्ज हैं। अमृतपाल को घटना के बाद भागने में इन्हीं लोगों ने मदद की थी।

पुलिस को यह जानकारी अमृतपाल के दो गिरफ्तार साथियों, निमारतजीत सिंह और जसप्रीत सिंह से पूछताछ में मिली। जाँच में सामने आया है कि अमृतपाल ने हत्या की योजना तीन महीने पहले बनाई थी और लुधियाना में पीड़िता की जासूसी भी की थी। अब तक कुल पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन पर सबूत मिटाने का भी आरोप है।