Saturday, November 2, 2024

लिफ्ट का झाँसा देकर टीचर कमालुद्दीन ने 12वीं की छात्रा का किया रेप, भीड़ ने पकड़कर पीटा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में एक शिक्षक को अपनी ही पूर्व छात्रा का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीचर की पहचान कमालुद्दीन के तौर पर हुई है। उसने 12 कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। साथ ही पीड़िता को मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। अब पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दायर कर उसे जेल भेज दिया है

घटना 22 अक्तूबर की बताई जा रही है। पीड़िता की माँ ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी मंगलवार को स्टेशनरी का सामान खरीदने बाजार गई थी, लेकिन ज्यादा देर होने पर जब वो वापस नहीं लौटी, तो जब छानबीन हुई और पता चला कमालुद्दीन, जो उसके स्कूल में पहले टीचर था, वो उसके साथ बाइक पर गई है।

घरवालों ने छानबीन की तो पता चला कि पीड़िता को लिफ्ट का झाँसा देकर कमालुद्दीन उसे सुनसान जगह ले गया था और वहाँ इस घटना को अंजाम दिया गया। कमालुद्दीन जब देर रात पकड़ा गया तो पहले भीड़ ने उसे पीटा और फिर उसके खिलाफ मुकदमा थाने में दायर कराया। इस मामले को पॉक्सों में दर्ज किया गया है।