अयोध्या के राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कारसेवक कामेश्वर चौपाल के घर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कामेश्वर चौपाल का हाल ही में निधन हो गया था। उनके घर के सभी लोग चौपाल के श्राद्ध के लिए सुपौल गए हुए थे। इस दौरान पटना स्थित उनका घर बंद पड़ा था। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया।
चोर चौपाल के घर से नकद, लाखों के जेवर और बाकी सम्पत्ति चुरा ले गए। लगभग ₹50 लाख के नुकसान की बात चौपाल के परिवार ने कही है। वह उनके घर से एक मुकुट भी उठा ले गए। चोरों ने घर की सारी अलमारियां तोड़ दी। जब घरवाले वापस आए तो उन्हें सारे सूटकेस खाली और ताले टूटे मिले।
पीड़ित परिवार ने अब पटना पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है और कार्रवाई की माँग की है। पुलिस न कहा है कि वह आसपास CCTV फुटेज निकाल कर जाँच कर रही है। अभी इस मामले में कोई चोर पकड़ा नहीं जा सकता है।