Thursday, December 12, 2024

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, 17 जनवरी को होगी रिलीज: अभिनेत्री ने पोस्ट कर दी जानकारी

आपातकाल पर बनाई गई फिल्म ‘इमरजेंसी’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड की इजाजत मिल गई है। कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज की जाएगी। इन तारीखों का ऐलान भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है।

कंगना रनौत की इस फिल्म को सबसे पहले जून, 2024 में रिलीज किया जाना था। हालाँकि, कंगना के चुनाव लड़ने के कारण यह रुक गई थी। इसके बाद सितम्बर में इस फिल्म को लेकर कई सवाल उठे। कुछ सिख संगठनों ने भी इस पर प्रश्न उठाए, इसके बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रोक दिया। यह मामला अदालत में भी पहुँचा।

कंगना रनौत की इस फिल्म को मणिकर्णिका फिल्म्स ने बनाया है, यह उनका खुदका प्रोडक्शन हाउस है।