Saturday, October 12, 2024

मैं अब एक कलाकार नहीं, BJP की कार्यकर्ता हूँ: कृषि कानूनों पर कंगना रनौत ने वापस लिए अपने शब्द

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को लेकर दिए अपने बयान पर खेद जताया है। उन्होंने पिछले दिनों इस कानून को वापस लेने की माँग की थी। लेकिन इस पर हुए विवाद के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है।

उन्होंने कहा है कि उनसे मीडिया ने कृषि कानूनों को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में उन्होंने यह सुझाव दिया था कि किसानों को इन कानूनों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री से निवेदन करना चाहिए।

कंगना ने कहा, “मेरी इस बात से बहुत से लोग निराश हैं। यदि मेरे शब्द और सोच ने किसी को निराश किया है तो मुझे इसका खेद है और मैं अपने शब्द वापस लेती हैं।”

बीजेपी सांसद ने कहा, “जब कृषि कानून पेश हुए थे तो बहुत से लोगों ने इसका समर्थन किया था। लेकिन संवेदनशीलता और सहानुभूति से प्रधानमंत्री ने कानून वापस लिए थे। हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें। मुझे यह बात भी ध्यान रखनी होगी कि मैं अब एक कलाकार नहीं भाजपा की कार्यकर्ता हूँ। मेरे विचार अपने नहीं होने चाहिए, पार्टी का स्टैंड होना चाहिए।”