Sunday, March 9, 2025

दैत्यों का अंत हमेशा होता है: उद्धव ठाकरे की हार पर कंगना रनौत, कहा- जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते, उनकी हार तय

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की बड़ी जीत पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे और महा विकास आघाडी (एमवीए) पर निशाना साधा। दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कंगना ने कहा, “जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते, उनकी हार तय होती है। इतिहास गवाह है, दैत्यों का अंत हमेशा होता है।”

कंगना ने कहा, “जो लोग देश को तोड़ने की बात करते हैं, जनता ने उन्हें सही सबक सिखाया है। महिलाओं का सम्मान करने वाली सरकार ही देवता की तरह पूजनीय होती है।”

कंगना ने अपने साथ हुए विवाद को याद करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे ने मेरे घर को तोड़ा, गाली-गलौज की। आज उनकी हार ने सबकुछ साबित कर दिया।” उन्होंने महायुति की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास और स्थिर सरकार के लिए वोट दिया।

इस दौरान कंगना रनौत ने पीएम मोदी को ‘अजेय’ बताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है। बीजेपी अब देश का सबसे भरोसेमंद ब्रांड है।”