Monday, July 14, 2025

शादी का झाँसा देकर 2 साल से युवती का रेप कर रहा था कॉन्ग्रेस नेता, गर्भवती होने पर पीटा: छत्तीसगढ़ का मामला, इंस्टाग्राम से पीड़िता को फँसाया था

छत्तीसगढ़ के कांकेर में युवा कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता और जिला कॉन्ग्रेस कमेटी के सदस्य हेमंत बघेल (28) ने एक युवती के साथ 2 साल तक रेप किया। 2022 में इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, फिर 28 जनवरी 2023 को पहली मुलाकात में उसने प्यार और शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती के मना करने के बावजूद हेमंत बघेल ने 2 साल तक उसका यौन उत्पीड़न जारी रखा। अब युवती 3 महीने की गर्भवती है, तो हेमंत ने शादी से इनकार कर दिया और उसे जमकर पीटा। हेमंत बघेल की पिटाई और दुत्कार से परेशान युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत की।

शिकायत मिलने के बाद कांकेर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कॉन्ग्रेस नेता हेमंत को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 376, 376(2)(व), 294, 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है।