Friday, March 21, 2025

सोना तस्करी केस में पूछताछ के दौरान हिरोइन रान्या राव का छूटा रोना, बोलीं- ‘मुझे फँसाया गया’ : जाँच एजेंसी फोन सीज करके कर रही पड़ताल

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 12 किलो तस्करी के सोने के साथ पकड़ी गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव का दावा है कि उन्हें फंसाया गया है। जाँच एजेंसी DRI के सामने पूछताछ में में रान्या ने यह मान लिया है वह सोना अवैध रूप से भारत ला रहीं थी। पहले कुछ भी ना बताने वाली रान्या DRI के सामने टूट गईं।

उसने यह भी खुलासा किया है कि वह दुबई के अलावा और भी देशों की यात्रा कर चुकी है। रान्या राव के मामले में और भी जाँच लिए एजेंसी अब उनका लैपटॉप और फोन खँगालने वाली है। रान्या राव के फंसाए जाने वाले दावे पर एजेंसी जाँच कर रही है। शक है कि काफी पैसे वाले परिवार से आने के बावजूद रान्या ने यह काम क्यों किया।

रान्या राव को किसने ब्लैकमेल किया, एजेंसियाँ अब यह जानने में जुटी हैं। रान्या राव किस हद तक इस तस्करी के रैकेट में शामिल थीं, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि रान्या के पास से ₹12 करोड़ से अधिक का सोना बरामद हुआ था।