माता, एडेलु मंजूनाथ और डायरेक्टर स्पेशल जैसी फिल्में बनाने वाले प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता एवं निर्देशक 52 वर्षीय गुरुप्रसाद बेंगलुरु के मदनायकनहल्ली के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं। उनका शव छत के पंखे से लटका हुआ मिला है। शव को देखकर लगता है कि उन्होंने कई दिन पहले आत्महत्या की होगी। जब फ्लैट से बदबू आई तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में दोबारा शादी करने वाले निर्देशक गुरुप्रसाद वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे थे। उन्होंने कई लोगों से उधार ले रखे थे। उन पर लेनदारों का दबाव था, जिसके कारण उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। पुलिस उनके मोबाइल की जाँच कर रही है।