उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दर्दनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक पति ने अपनी पत्नी के साथ प्रताड़ना की हदें पार कर दी। प्रेमिका की खातिर पत्नी के साथ मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया। इस मामले की पीड़िता ने डीजीपी से शिकायत की। इसके बाद पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
दरअसल कल्याणपुर के आवास विकास क्षेत्र की निवासी एक युवती की शादी 27 नवंबर 2020 को नवाबगंज निवासी युवक से हुई थी। दोनों की दो साल की बेटी भी है। महिला के मुताबिक उसने अपने पति के फोन में दूसरी महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखीं। विरोध करने पर पति ने घर से बाहर निकालने की धमकी दी। कुछ समय बाद पति की प्रेमिका का घर में आना-जाना होने लगा।
पीड़िता ने बताया कि अन्य ससुराल वालों ने भी बेल्ट और डंडे से मारा है। पति हफ्तों घर से बाहर रहता है। पति ने उसे छोड़कर प्रेमिका से शादी करने की बात भी कही। आरोप है कि इस दौरान पति ने शराब के नशे में अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। विरोध करने पर सिगरेट से उसके नाजुक अंगों को जलाया। इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही