उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मुस्लिम युवक एक हिन्दू लड़की को इस्लाम कबूलने के लिए धमका रहा है। मुस्लिम युवक ने कहा है कि अगर हिन्दू लड़की इस्लाम नहीं कबूलती तो वह उसे गोली मार देगा। पीड़िता न इस विषय में सोशल मीडिया पर एक डाल कर मुस्लिम युवक पर कार्रवाई की माँग की है।
पीड़ित हिन्दू लड़की 12वीं की छात्रा है और कानपुर के लालबंगला की रहने वाली है। उसे धमकाने वाले का नाम अल्तमश है। अब पीड़िता के जीजा ने कानपुर के जाजमऊ थाने में आरोपित अल्तमश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वायरल वीडियो में पीड़िता कह रही है, “अल्तमश नाम का एक लड़का है, मुझे कई दिनों से परेशान कर रहा है। कह रहा है कि तुम मुस्लिम बन जाओ। अगर ऐसा नहीं किया तो वह मुझे और मेरे घर वालों को मार डालेगा।” उसका कहना है कि आरोपित रोज उसके घर के बाहर आकर उससे निकाह करने की जबरदस्ती करता है और नहीं मानने पर गालियाँ देता है।
चकेरी एसीपी अभिषेक पांडेय का कहना है कि चमनगंज निवासी आरोपित अल्तमस के खिलाफ गंभीर धाराएँ लगाकर रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस की एक टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही आरोपित अल्तमश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।